अतंराष्ट्रीय योगा दिवस 21 जून 2021, वर्चुअल कार्यक्रम। आमंत्रण सूचना। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर(एन एस एस यूनिट) एवं छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज राजपत्रित अधिकारी संघ के, संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय वर्चुअल योगा अभ्यास। दिनांक 21-62021 को सुबह 8.0 मुख्य अतिथि श्री कमल वर्मा जी प्रांतीय संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन योगाभ्यास प्रशिक्षक डॉ के के श्रीवास्तव फिजिशियन एवं पतांजली जिला प्रभारी बिलासपुर श्रीमती नूतन मंगेश जोंधळे कारपोरेट मास्टर ट्रेनर, श्री नीसेश वर्मा महामंत्री एवं श्री दीपक साहू सहायक मास्टर ट्रेनर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य, श्री जी आर साहू, डॉ आर एस परिहार, डॉ एम एफ कुरैशी, पी के पांडे, एवं समस्त संरक्षक, आजीवन एवं वार्षिक सदस्य को विशेष रूप से आमंत्रित है। कार्यक्रम संचालन डॉ रचना सिंह कार्यक्रम विवरण दिनांक 21-6-2021, सुबह 8.0 बजें गूगल मीट लिंक* http://meet.google.com/gys-cyfs-jwp